प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद मेट्रो की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ”आतंकी पाताल में भी छिपे हों, मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। कब तक निर्दोष लोगों को मारने देंगे। सेना ने हिम्मत दिखाई और चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है।”
मोदी ने जैश के ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं। उनके बयान पाकिस्तान में हेडलाइन बनते हैं। सेना की कार्रवाई को वे चुनावी खेल बता रहे हैं। अब हमारा सिद्धांत है कि घर में घुसकर मारेंगे