भोपाल। 5।3।2019
लोकसभा चुनाव तक बिजली उपभोक्तओं को राहत मिलने वाली है। चुनाव तक प्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ेगे । मप्र विद्युत नियामक आयोग अप्रैल में नई टैरिफ घोषित करता है। लेकिन इस बार इसका निर्धारण देर से होगा। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनियां बढ़े हुए खर्चों के मुताबिक टैरिफ बढ़ाने के लिए आवेदन करती हैं। इसका परीक्षण होने के बाद दावे-आपत्ति आते हैं। उसके बाद ही आयोग बिजली की दर तय करता है। लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह तक आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसी दशा में लोकसभा चुनाव होने तक बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे