खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विवरण वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि एक मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च तक की गई है। गेहूं उत्पादक किसान जो अपना पंजीयन नहीं करा पाए है, उन किसानों के लिए अब अवसर है कि वे बढ़े पंजीयन अवधि तक समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय करने के लिए अपना पंजीयन करा सकते है। कृषक समर्थन मूल्य पर अपनी गेहू विक्रय करने के लिये सहकारी समिति, विपणन संस्था, एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। सिकमी या बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल निर्धारित सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर ही उपलब्ध होगी। कृषक पंजीयन हेतु जिले में 56 सहकारी समितियां एवं विपणन संस्थाएं निर्धारित की गई है। क्रमांक/875/मार्च-07