डिस्लेक्सिया पीड़ितों की समस्याओं पर हो रही थी चर्चा। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने मोदी को बताया कि उनके पास इस समस्या से पीड़ित बच्चों की मदद का एक आइडिया है। इस पर मोदी ने पूछा- क्या 40-50 साल के बच्चों के लिए भी यह योजना काम आएगी। जवाब हां में आया तो प्रधानमंत्री ने कहा- तब तो ऐसे बच्चों की मां बहुत खुश हो जाएगी। इस पर मोदी और सभी बच्चों ने खूब ठहाके लगाए
शनिवार को ‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019′ के दौरान इंजीनियरिंग स्टूडेंट मोदी से अपने आइडिया साझा कर रहे थे। तभी छात्रों से उनका यह संवाद हुआ। मोदी का यह मजाक विपक्ष को नागवार गुजर रहा है। उनकी आलोचना हो रही है।