प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना और अमेठी पहुंचेंगे। यहां उनके साथ एनडीए के 40 नेता मौजूद रहेंगे। अमेठी में पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार पहुंच रहे हैं। यहां वह असॉल्ट राइफल की नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे ।
मोदी अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अत्याधुनिक एके-103 असॉल्ट राइफल निर्माण की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 538 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।