तमिलनाडु के थेनी जिले मे मां शांतिलक्ष्मी और उनकी 28 साल की बेटी आर थेनमोझी ने राज्य सेवा आयोग ग्रुप-4 की परीक्षा पास कर सरकारी नाैकरी हासिल की है। शांतिलक्ष्मी की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति होगी। वहीं, थेनमोझी को धर्मस्व विभाग में नौकरी मिली है। शांतिलक्ष्मी को उम्मीद है कि उनकी पोस्टिंग उनके गृह जिले थेनी में होगी। बीएड कर चुकी 47 साल की शांतिलक्ष्मी और तमिल साहित्य में बीए कर चुकी थेनीमोझी ने नौकरी के लिए पिछले साल एकसाथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।
आप दोनों को अग्रता न्यूज़ की ओर से बहुत बहुत बधाई।