भोपाल 3 मार्च 2019
आईएएस मोहम्मद सुलेमान का तबादला राज्य सरकार ने योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में कर दिया है। उनसे पीडब्ल्यूडी भी लेकर 1990 बैच के आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव को दे दिया गया है। साथ ही उद्योग विभाग का प्रभार कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा को दिया गया है।
सुलेमान के पास पुराने विभागों में अब सिर्फ प्रवासी भारतीय विभाग ही रह गया है। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी के साथ उन्हें कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है। मलय श्रीवास्तव से गृह विभाग लेकर इसी बैच के अधिकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा को दे दिया गया है। शनिवार को राज्य सरकार ने इसके साथ 12 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
सुलेमान को हटाए जाने की चर्चा पहले से थी। बताया जा रहा है कि पिछली सूची में भी उनका नाम था, लेकिन ऐन वक्त पर हट गया। राज्य सरकार के पास उद्योग विभाग का विकल्प तो था, लेकिन पीडब्ल्यूडी को लेकर सहमति नहीं बन पाई। यह भी चर्चा थी कि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी सुलेमान और सड़क विकास निगम के एमडी सुखबीर सिंह से खासे नाराज चल रहे थे। लिहाजा शनिवार को जारी सूची में सुलेमान के साथ सुखबीर को भी हटा दिया गया। हालांकि सुखबीर को राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग का सचिव व पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी पद की जिम्मेदारी दे दी। मंत्रालय सूत्रों की मानें तो अनिरुद्ध मुखर्जी को मंत्री तरुण भनोत से पटरी नहीं बैठने के कारण हटना पड़ा। जन अभियान परिषद के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव केके सिंह से खफा थे।