भोपाल, 22 फरवरी 2019
तुष्मुल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के बेटे है। इनका भोपाल के साकेत नगर निवासी मिक्की चांदवानी को धमकी देते एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें तुष्मुल उस युवक से कह रहे हैं कि ‘तुम मुझे नहीं जानते। याद रखना अयत्न मेरा छोटा भाई और प्रभात झा जी का बेटा है। तुमको क्या लगता है, अब तुम्हारे साथ क्या होगा?’ इस ऑडियो में तुष्मुल से युवक मिक्की कह रहे हैं कि अयत्न ने उनकी मां को अपशब्द कहे, जिसके जवाब में उसने भी ऐसा ही किया।
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रभात झा से मांग की है कि उनके बेटे के वायरल ऑडियो के संबंध में जानकारी दे। उन्हें बताना होगा कि यह ऑडियो सच्चा है या झूठा। यदि ऑडियो झूठा है तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए।