भोपाल, 22 फरवरी 2019
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ली जान
बैरसिया के पास विद्या विहार स्कूल के सामने तेज रफ्तार से आते ट्रक ने बाइक चालक की जान ले ली। युवक की आठ दिन पहले ही बैंक में नौकरी लगी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि सिर पर पहना हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। घर का इकलौता बेटा था। दो महीने पहले उसकी सगाई हुई थी और मई में शादी होनी थी। हादसे के बाद ड्राइवर अपना ट्रक छोड़कर भाग गया।
एमबीए कर चुका अभिमन्यु घर से करीब डेढ़ किमी आगे विद्या विहार स्कूल के सामने मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से अभिमन्यु सड़क से करीब दस फीट दूर गिर गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि अभिमन्यु के सिर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला, जिसे बैरसिया पुलिस ने जब्त कर लिया है।