भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
बीएमएचअारसी की सेहत सुधारने के मुद्दे पर 3 साल में केंद्र सरकार हाईकोर्ट से 20 बार मोहलत मांग चुकी है। अब हाईकोर्ट ने बुधवार को भोपाल गैस पीड़ितों के मामले में सुनवाई के दौरान साफ तौर पर कहा कि बीएमएचआरसी में डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्तियों एक महीने में पूरी कर ली जाएं, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कोर्ट ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिए हैं।