भोपाल 21 फ़रवरी 2019
मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी बनेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा में की।
गोपाल भार्गव ने सदन में यह मामला उठाते हुए कहा कि कई राज्य इसे लागू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की बात थी। इसमें हमारी सैद्धांतिक सहमति है।