भोपाल के पास बड़ा हादसा: तीन की घटनास्थल पर मौत

17 फरवरी । हादसा। बीती रात को रेत भरने जा रहे डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिस से बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । डंपर चालक फरार ।

बकतरा से बाड़ी रोड के बीच बीती रात की दर्दनाक घटना। आये दिन होने वाले एक्सीडेंट से लोगों में आक्रोश है । क्यों नहीं लग पा रहे हैं डंपर के पहियों में ब्रेक । बाड़ी पुलिस पहुंची मौके पर रात लगभग 12:00 बजे का घटना है । मृतको के नाम शिवम चौहान अजय चौहान और दीपक चौहान है ग्राम चंदवार के रहने वाले है तीनो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »