प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर जो आग देश की जनता के दिलों में है वही आग मेरे दिल में भी है.
बिहार के बरौनी में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे पुलवामा हमले में शहीए हुए लोगों को नमन करते हैं. पीएम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए पटना के शहीद संजय कुमार सिन्हा भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ उनकी पूरी संवेदना है. पीएम ने कहा, ” मैं अनुभव कर सकता हूं कि आपके और देशवासियों के दिल में कितनी आग है…जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में है.” पीएम ने जननायक कर्पूरी ठाकुर और बेगूसराय से सांसद रहे भोला ठाकुर को भी याद किया.