शनिवार । भारतीय वायुसेना का अभ्यास।
सीमा के पास पोखरण में करीब 140 फाइटर जेट आसमान में गरजे और शक्ति का प्रदर्शन किया. यह अभ्यास पुलवामा अटैक के ठीक 2 दिन बाद किया गया.वायुसेना के इस अभ्यास को वायु शक्ति एक्सरसाइज का नाम दिया गया है. दिन के साथ-साथ रात में भी सेना ने अभ्यास किया.
वायुशक्ति अभ्यास में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और सतह से वायु में अटैक करने वाली आकाश मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का इस्तेमाल किया गया.