स्कूल में शिक्षक ने छात्र की बेहरमी से की पिटाई
13 फरवरी 2019
छात्र को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ लाड़कुई में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
नसरुलागंज जनपद शिक्षा केंद्र मे आने वाले ग्राम रफीगंज के शासकीय स्कूल में कक्षा 7 के प्रदीप बारेला की शिक्षक ने की पिटाई । छात्र को चक्कर आने लगे तभी वहां स्कूल में मौजूद उसकी छोटी बहन अपने भाई को घर ले जाने लगी और घर पहुंचते-पहुंचते छात्र बेहोश हो गया । इसके बाद परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई में उसे लाया गया जहां बच्चे को डॉक्टर द्वारा बॉटल चढ़ाई गई ।
जब इस पूरे मामले की जानकारी बच्चे से ली तो बच्चे का कहना था कि मैं स्कूल में था तभी वहां राजेंद्र सर पढ़ाई करवा रहे थे मैं खड़ा हुआ था मुझसे सवाल पूछे और उसके बाद पेट में मारा जिसके कारण मुझे चक्कर आने लगे ।
स्कूलों में शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई पर कब अंकुश लगेगा । ऐसे कई मामले हैं जिसमें छात्र छात्राओं की पिटाई से मौतें हो चुकी है । उसके बाद भी शासन-प्रशासन ने इन सब मामलों की कोई सुध नहीं ली।