जनजातीय कार्य विभाग ने बताया है कि धुर्वे की माता जी गोंड जनजाति और पिता जी महादेव बिसेन पंवार जाति के हैं। धुर्वे अपने पिता की जाति ही अपनाती आयी हैं इसलिए वे भी उसी जाति की हैं। यह जाति अनुसूचित जनजाति में लिस्टेड नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक सांसद पर गलत दस्तावेज बनवाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है।
जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के मामले में फंसीं बैतूल से भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे का प्रमाण-पत्र बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने निरस्त कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि धुर्वे बिसेन/पवार हैं और यह मप्र में अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित नहीं है। कलेक्टर ने रिपोर्ट संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी है।