I Love You
प्यार से ही हर रिश्ता बनता है। प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता। प्यार भावनाओ का एक ऐसा समुंदर है, जिसमे जितना डुबो उतना ही बढ़ता जाता है।प्यार विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते है, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं होता।
वैलेंटाइन एक पादरी का नाम था, जो कि रोम में रहता था, उस वक्त रोम पर क्लाउडियस का शासन था, जिसकी इच्छा थी, कि वह एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना बनानी थी, लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब उस शासक ने एक नियम बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध लगवा दिया. यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया. यह बात पादरी वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई. लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई
जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, वह सभी बताना चाहते थे, कि वह सभी प्यार में विश्वास करते है, पर जिस दिन उनको मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत लिखा, जो कि प्यार करने वालो के नाम था. वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ है और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है, इसलिए उस दिन से आज तक 14 फरवरी को वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे के नाम से मनाये किया जाता है।
वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है।
7 फरवरी रोज डे
इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है।
8 फरवरी
इसे प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार करता है, उसे प्रपोज़ करता है।
9 फरवरी
इसे चॉकलेट डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है।
10 फरवरी
इसे टेडी बियर डे कहते है, इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते ह।
11 फरवरी
इसे प्रॉमिस डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है. सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है.
12 फरवरी
इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है। प्यार से किस करते है।
13 फरवरी
इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे
यह आखिरी दिन होता है त्योहार का । जिसे वैलेंटाइन डे के नाम से मनाते है । इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताना पसंद करते है.
इस तरह हर साल यह 8 दिन प्यार के, सब अपने जीवन साथी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार और अपने जिग्री यारों के साथ मनाते है.
रिद्धिमा कि कलम से