पत्नियां करेगी शिकायत बॉस से पति के घर पर देर से आने की
‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ ने एक नई शुरुवात की है. कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट दी जाएगी. यदि इसके बावजूद कर्मचारी समय पर घर नहीं पहुचते है तोउनकी शिकायत पत्नियां उनके बॉस से कर सकती है।
इस नई पहल का नाम ‘नई दिशा’ रखा है और इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसबीआई की 11 शाखाओं में की गई है.
प्रोग्राम के पीछे एसबीआई के प्रबंधकों का कहना है कि ऑफिस से देरी से आने के कारण पति-पत्नियों के बीच लड़ाई होती है. इससे पति तनाव में रहता है और इसका असर ऑफिस के काम पर भी पड़ता है. इसलिए इस प्रोग्राम के तहत कर्मचारियों को यह समझाया जा रहा है कि वो परिवार के साथ समय बिताए
प्रोग्राम में पति-पत्नी ट्रेनर से घर औऱ आफिस के बीच तालमेल बनाए रखने के तरीके सीख रहे ।
ऑफिस से पति यदि समय पर घर न आए पत्नी इसकी शिकायत बॉस से भी कर सकती है. इसके लिए पत्नी को एक कोड दिया गया है. जिसे वह अपने मोबाइल से स्कैन करके कमेंट लिखेगी. उसे शिकायत में पति का नाम और उनका पीएफ नंबर भी लिखना हो
रिद्धिमा