पत्रकार द्वारा 15 अगस्त का फर्जी बिल लगाया गया

1 नवंबर 2020

नसरुल्लागंज कृषि उपज मंडी में विज्ञापन के नाम पर फर्जी बिल का मामला सामने आया
पत्रकार द्वारा 15 अगस्त का फर्जी बिल लगाया गया

कृषि उपज मंडी में मंडी प्रभारी उमेश धुर्वे की तत्परता से फर्जी बिल का हुआ खुलासा

अग्रता न्यूज़ के नाम से 15 अगस्त का एक फर्जी बिल लगाया गया लेकिन जब चैनेल की ओर से ओरिजिनल बिल पहुंचा तो मंडी प्रभारी समझ नही पाए कि एक ही चैनल के दो बिल कैसे लगे है उन्होंने अपनी सूझबूझ से तुरंत अग्रता न्यूज़ के संपादक को फोन लगाया और बिल के बारे में जानकारी दी तब संपादक ने ओरिजिनल बिल की पुष्टि की और अन्य को फर्जी बतलाया। जब इस बात की छानबीन की गई तो पता चला यह फर्जी बिल दिव्यांश राठौर पत्रकार के द्वारा लगाया गया है। इस तरह से मंडी प्रभारी की जागरूकता से यह फर्जी बिल का मामला सामने आया है।
अग्रता न्यूज़ के संपादक के द्वारा इस पूरे मामले पर जब जानकारी ली गयी तो पाया यह बिल दिव्यांश राठौर के द्वारा लगाया गया है। दिव्यांश राठौर नसरुल्लागंज से पत्रकारिता कर रहे हैं।

संपादक के द्वारा मंडी प्रभारी से नसरुल्लागंज पहुंचकर जब बात की तो सारा मामला सामने आया इसके बाद नसरुल्लागंज थाना प्रभारी को भी कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया वहीं इस पूरे मामले की शिकायत एसपी जिला सीहोर महोदय से भी की गई है। संपादक ने यह भी शंका जाहिर की है ऐसे कितने ही बिल दिव्यांश राठौर ने अन्य विभागों में लगाये होंगे जिसकी जानकारी नही है।

अब देखना यह है कि इस शिकायत पर नसरुल्लागंज थाना प्रभारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। या फिर पत्रकार होने के कारण इस पूरे मामले को दबा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »