अपने आकाओं के दम पर वन विभाग की जमीन पर करा रहे अतिक्रमण ।

1 नवंबर 2020

वन परिक्षेत्र चिकलोद में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी की ठगी से परेशान हो रहे गरीब मजदूर ।

अपने आकाओं के दम पर वन विभाग की जमीन पर करा रहे अतिक्रमण ।

शुक्रवार को वनमण्डल ओबेदुल्लागंज वन अमले द्वारा उद्योग नगरी मण्डीदीप स्थित 40 ब्लॉक और मोजेमपुर में बनी झुग्गियों को हटाने की कार्यवाही की जिसमे वन भूमि पर बनी लगभग 60 से 70 झुग्गियां तोड़कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई गौरतलब है कि चिकलोद रेंज में अवैध अतिक्रमण का खेल अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से लंबे समय से चला आ रहा आ रहा है जिन गरीब मजदूरों की झुग्गियां गिराई गई उनकेे द्वारा बताया गया कि वन विभाग में कार्यरत कर्मचारी आसाराम विश्वकर्मा के आश्वासन पर हमने यहां अपनी झुग्गियां बनाई थी इसके एवज में हमसे 5-5 हजार रुपये भी ले लिए गए हैं लेकिन अब वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हमें बिना नोटिस दिए हमारी झुग्गियां तोड़ दी गई हमें इतना भी समय नहीं दिया गया कि हम अपनी गृहस्थी का सामान बाहर निकाल पाए जो झुग्गियों के साथ-साथ हमारे गृहस्ती का सामान भी खराब हो गया अब हम कहां जाएंगे खुले आसमान के नीचे हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पढ़ें हैं ।

अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि दैनिक वेतन भोगी जैसे छोटे कर्मचारी कि क्या इतनी हिम्मत हो सकती है कि वह गरीब मजदूरों से रिश्वत लेकर उनके पट्टे बनवा सके इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का संज्ञान ना लेना भी कहीं ना कहीं विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है ।

इस पर वन मंडल अधिकारी विजय कुमार का कहना है कि अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियों पर कार्यवाही की गई है और लगभग 30 झुग्गियां हटाई गई हैं और इन झुग्गी वालों से जिस भी कर्मचारी द्वारा रिश्वत ली गई है और उनको झूठा आश्वासन दिया गया है उस पर नियमानुसार कार्यवाही भी होगी जिसकी जांच चल रही है ।

अमित श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »