सागर एसपी ने एसआई से कहा—कलंक हो तुम पुलिस विभाग के नाम पर

11 october 2020

सागर एसपी ने एसआई से कहा—कलंक हो तुम पुलिस विभाग के नाम पर

डंफरवाले से 50 हज़ार मांगने वाले प्रोबेशनर एसआई को एसपी ने ऑन स्पॉट किया निलंबित


कुछ दिन पहले ही सागर से देवरी पहुंचे प्रोवेशनर एसआई विवेक शर्मा को सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने मौके पर ही सस्पेंड कर दिया, जब वे देवरी से 10 किलोमीटर दूर डोंगर सलैया रोड पर रेत डंफर वालो से 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे ।

इस बात की शिकायत मौके से ही ट्रक वालों ने सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से कर दी है । घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित करते हुए 5 मिनट में मौका खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि उन्होंने 5 मिनट में मौका नहीं छोड़ा तो वे उन्हें 151 में गिरफ्तार भी करवा देंगे । पुलिस अधीक्षक ने इस बात की भी नाराजगी जताई कि प्रोबेशन पीरियड में बिना किसी आदेश के वह किस आधार पर ट्रकों को रोक रहे थे। जब एसपी ने उनसे सवाल किया तो इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए । एसआई विवेक शर्मा का कहना था कि उनके सामने से रेत से भरे ट्रक जा रहे थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है I परवीक्षा अवधि में इस तरह की मनमानी कार्रवाई पर एसपी सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में करने साथ ही प्रोबेशन पीरियड में नौकरी से हटवाने की कार्रवाई करने की भी बात कही है I पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने यहाँ तक कह दिया कि तुम पुलिस विभाग के नाम पर कलंक हो। यह बातें एक वायरल ऑडियो में सामने आई है । वाक्या आज सुबह 7 बजे का है जब देवरी में नए-नए पहुंचे एसआई विवेक शर्मा ने तीन रेत के डंफर् रोक लिए। इनकी रॉयल्टी उन्होंने अपने पास रख ली और मौके पर एक आरक्षक अनिल कुमार को छोड़ कर चले गए । इस दौरान ट्रक मालिकों ने एसआई विवेक शर्मा से मोबाइल फोन का वीडियो चालू करके बात की और उनसे इस बात को जानना चाहा कि जब कोई आदेश नहीं है तब किस आधार पर ट्रकों को रोक रहे हैं साथ ही तीन ट्रकों के अलावा बाकी ट्रकों को किस आधार पर जाने दे रहे हैं उन्होंने यह भी पूछा कि वह 50 हजार किस आधार पर मांग रहे हैं जिसका वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मामले में हमने एसपी अतुल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया बिना किसी निर्देश के देवरी के एसआई विवेक शर्मा डंफरों को रोक रहे थे जिसकी उन्हें शिकायत प्राप्त हुई । इस पर उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है साथ ही ऑडियो वायरल के मामले में भी उन्होंने शिकायतकर्ता से आपत्ति जाहिर की है। वही संबंध में हमने एसआई विवेक शर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »