आईपीएल का एक बड़ा सट्टा, 62 लाख की बड़ी नगद रकम बरामद की गई

11 October 2020

सागर

आईपीएल का एक बड़ा सट्टा, 62 लाख की बड़ी नगद रकम बरामद की गई

एक रिवाल्वर एक कट्टा सहित दो कारतूस भी बरामद हुए

सागर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल का एक बड़ा सट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,इस कार्यवाही में 62 लाख रुपये की बड़ी नगद रकम बरामद हुई है, चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,सागर के कोतवाली थाना अंतर्गत भीतर बाजार में यह सट्टा खिलाया जा रहा था जानकारी के अनुसार सागर एसपी के विशेष दस्ते ने एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीतर बाजार इलाके में एक मकान पर छापा मारा जहां आईपीएल सट्टा खिलाया जा रहा था,उस मकान से 63 लाख रुपए नगद के साथ ही एक रिवाल्वर एक कट्टा सहित दो कारतूस भी बरामद हुए हैं,इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें आरोपी भूपेंद्र साहू और वीरेंद्र साहू दो भाई है इसके अलावा पवन केसरवानी और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सट्टा एक्ट में कार्रवाई के साथ-साथ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »