8 October 2020
मंडीदीप थाना अंतर्गत एक ससनीखेज मामला सामने आया है जहा एक महिला को बेचने की बात सामने आई और किया गया दुष्कर्म
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जिसमे एक महिला भी शामिल है मंडीदीप थाने में पदस्थ एस,आई मुक्ता शर्मा के अनुसार मंडीदीप में रहने वाली एक महिला हलवाई का काम करने वाले एम ,पी पटेल के साथ पूडी बनाने का काम करती थी
बीते दिनों जून माह में बह महिला को धोखे से पूडी बनाने का काम दिलाने के बहाने एम,पी पटेल दूसरी जगह ले गया
जहां उसने रमेश मीना नाम के एक व्यक्ति को ₹35000 में महिला को बेच दिया
इसके बाद रमेश ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के सालिया खेड़ा निवासी फूल सिंह गुर्जर के साथ राजू और भीम को महिला को बेच दिया गया
यह तीनों पीड़ित महिला को लेकर अपने गांव चले गए जहां सभी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया एक से डेढ़ माह बीतने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे महिला को वह लोग वापस रमेश मीणा के पास छोड़ गए रमेश महिला से देह व्यापार करना चाहता था जैसे तैसे उसके चंगुल से फरार होकर महिला ने पुलिस से संपर्क किया
रायसेन पुलि अधीक्षक श्री मति मोनिका शुक्ला व SDOP मलकीत सिंह के निर्देश व थाना प्रभारी मंडीदीप राजीव जंगले के व SI मुक्ता शर्मा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कई तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया है ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।।
अमित श्रीवास्तव