जान बचाने वाले ही, लोगो की जान को डाल रहे जोखिम में।

8 october 2020, raisen

कोरोना का बढ़ता संक्रमण नही हो रहा नियमो का पालन क्या इस तरह से जीत जाएंगे कोरोना से जंग ।

– पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है और मरीज बढ़ते जा रहे हैं साथ ही नगर में भी इन दिनों मरीज बढ़ते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है इधर प्रशासन द्वारा नियम बनाए गए हैं उनकी अनदेखी देखने को मिली है।

जान बचाने वाले ही लोगो की जान को डाल रहे जोखिम में।
जबकि पूरी दुनिया मे इस समय कोरोना जैसी महामारी से दुनिया बीमार हो रही है वही नगर
औबेदुल्लागंज के प्राइवेट अस्पताल सेवाश्री द्वारा
लापरवाही पूर्ण तरीके से अपने अस्पताल से निकलने वाले कचरे से लोगो को बीमार करने का काम कर रहा है।
सेवाश्री अस्पताल की एक एम्बुलेंस अपने कचरे को नगर परिषद औबेदुल्लागंज द्वारा डंप किए जाने वाले स्थान पर अपने अस्प्ताल का मेडिकल बेस्ट को खुले में फेंक कर जा रही है।महामारी के इस दौर में लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।जिससे यह मेडिकल बेस्ट आवारा पशु,मवेशी एवं रहवासियों में संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है। हजारों लोग इससे बीमार पड़ सकते है।वही इस कूड़े के ढेर से कूड़ा बिनने वाले भी संक्रमित हो सकते है,वह सभी नगर में भी घूमते है। उनके घूमने से कई लोगो को बीमारियां भी हो सकती हैं। परंतु सेवाश्री अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने लाभ के कारण हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।


आपको बता दे अस्पताल द्वारा ठीक तरीके से कचरे का निपटान न किये जाने से ये गंभीर बीमारियों का कारण हो सकती है।कचरे के रख-रखाव में लापरवाही के कारण हेपेटाइटिस, एड्स, ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) जैसी बीमारियां हो सकती हैं।जबकि कचरे को उचित जगह न फेंकने से बीमारियां हो सकती नियम हैकि,बायोमेडिकल कचरे को साधारण कचरे में कभी भी न मिलने दें।


अरविंद चौहान ब्लॉक मेडिकल अधिकारी
वही इस संबंध में जब ब्लॉक मेडिकल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, इस प्रकार का डिस्पोजल ओर खुले में कचरा फेंकना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।मेरे द्वारा अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है।वही मामले की जानकारी सही पाई जाने पर अस्पताल पर उचित कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि,मेडिकल में पट्टियां, सीरेंज, ओर कई मेडिकल उपकरण होते है जिससे मवेशी भी जख्मी हो सकते है।

अमित श्रीवास्तव रायसेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »