8 October 2020
खैरी गांव के किसानों ने फसल बीमा राशि न मिलने से, नाराज किसानों ने की नारेबाजी 5 दिन के बाद से एक बड़े आंदोलन की दी चेतावनी__
फसल बीमा नहीं मिलने से परेशान गांव खेरी के किसान गुरुवार को सूची से नाम छूट जाने की शिकायत को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते तहसील कार्यालय पहुंचे। और भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बृजेश सक्सेना को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि 5 दिनों के अंदर फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में दी जाए अन्यथा किसान तहसील कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे!ज्ञापन के माध्यम से गांव के पटेल हरिचरण वर्मा ने कहा प्रशासन की लापरवाही से किसान बीमा राशि से वंचित हो रहे हैं। उन्हें अपने अधिकार की राशि के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। समस्त किसानों की शीघ्र ही बीमा क्लेम राशि खाते में जमा की जाए। चेतावनी दी कि 5 दिनों में वंचित किसानों को बीमा लाभ नहीं मिलने पर किसानों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, क्योंकि जो बीमा क्लेम की राशि है, वह किसानों के खातों से काटी जाती है, जबकि यह किसानों का पैसा है किसानों के खाते में शीघ्र आना ही चाहिए। इन्होंने सौंपा ज्ञापन गांव के हरिचरण पटेल, मुकेश वर्मा, मोहनलाल वर्मा, हरी प्रसाद वर्मा, हेमराज वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, नितेश वर्मा, पहलाद मालवीय सहित ग्रामीण मौजूद थे।