8 October 2020
इछावर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बोरदी मे तेज रफ्तार से दौड रहे है रेत के सैकडो डंपर. डंपर ने एक गाय को रोंद दिया।
वही ग्राम बोरदी की सडको पर रात दिन बीच सडको पर बड़ी संख्या मे मवैशिया बैठी रहती है।
इससे पहले भी कई हादसे हो चूके है अभी पिछले दिनो ग्राम बोरदी मे ही 3 गाय हादसे का शिकार हो गई थी जिसमे तीन गायो क़ो इछावर पशुचिकित्सालय लाया गया था जहाँ मोगरा रोड पर उनका पीएम किया गया था।
वही आज फिर गुरुवार को रेत से भरे डंपर ने एक गाय को फिर अपना शिकार बना लिया जहां ग्रामीणों ने कुछ समय तक नसरूल्लागंज इछावर रोड पर रेत से भरे डंपर को रोका जिसके कारण्ड बड़ी संख्या मे कई डंपरों की लाईन लग गई थी।
डंपरों को ग्रामीणों ने रोक कर हंगामा किया पुलिस थाना प्रभारी उषा मरावी एवं इछावर तहसीलदार जिया फातिमा ने घटना स्थल पर पहुचकर ग्रामीणों एवं इछावर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पप्पू नागर से इस घटना पर चार्चा की । इसके बाद मामला शांत हुआ और फिर रेत के संकडो डंपर का काफिला शूरू हुआ ।
आपकी जानकारी के लिये बता दे प्रशासन रेत माफिया पर कोई कार्यवाही नही करता जिसकी वजह से रेत माफियाओं के होसले बुलंद है। इछावर मे प्रतिबंधित समय मे भी यह ओवर लोड बड़ी संख्या मे निकल रहे है।
जलील खान