सांची विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी का गांव गांव में हो रहा जनसंपर्क

5 October 2020, रायसेंन

चौधरी चौधरी आमने सामने चौधरी आना है और चौधरी जाना
किस्को मिलेगा आशीर्वाद किसके सरका उतरेगा ताज


सांची विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी का गांव गांव में हो रहा जनसंपर्क

मध्य प्रदेश के 27 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सांची विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मदन लाल चौधरी सांची विधानसभा के गांव में सघन जनसंपर्क के लिए निकल पड़े हैं गांव में घर घर जाकर उनके द्वारा लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं और लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं और लोगों को वह कहते हैं की में कांग्रेस पार्टी और गरीब परिवार का बेटा हुँ और कांग्रेस का प्रत्याशी हुँ जनता से सम्पर्क करते हुए डॉ प्रभुराम चौधरी पर भी निशाना सदा और कहा बिकाऊ धोखेबाज प्रत्याशी जिसने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और सांची विधानसभा के मतदाताओं के साथ धोखा किया है गरीब जनता ने अपना मत देकर उन्हें चुनाह था उन्होंने जनता के मत को 35 करोड़ में बेच कर जनता के साथ धोखा किया है मदन लाल चौधरी को गांव गांव भारी जन समर्थन मिल रहा है आज उन्होंने भोजपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश राजपाल के साथ ग्राम चांदन घोड़ गुंदरई टोला नीमधाना बघेड़ी हिनोतिया तेंदूखो कमका बगवाड़ा भूसी बेटा चिलवहा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया इस बीच कई जगह ग्राम वासियों में आक्रोश देखा गया ग्राम बघेड़ी मैं ग्रामीणों ने रोड की समस्या प्रभुराम चौधरी के सामने रखी थी लेकिन ऱोड का अभी तक निर्माण नही हुआ है वही ग्रामवासी ने मांग की हमारे गांव का रोड का निर्माण हो इस पर मदन लाल चौधरी ने कहा आप कांग्रेस और मुझे विजय बनाओ तुम्हारी रोड की समस्या जीतने के तुरंत बाद हल करूंगा वही साथ मे कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश राजपाल ने कहा की आप चौधरी जी को विजय बनाएं रोड की गारंटी मैं लेता हूं अभी तक अपने क्षेत्र से बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को चुना है वह सिर्फ आपके पास झूठे वादे के साथ चुनाव में आते हैं पर मदन लाल चौधरी एक गरीब का बेटा है और वह एक छोटे से गांव से हैं वह सरपंच मंडी सदस्य जिला पंचायत सदस्य रहे हैं उन्हें गांव की समस्या से वह भली-भांति परिचित हैं आप सब मिलकर इन को चुनो यह आप लोगों के बीच बराबर आएंगे और हर समस्या को आपके बीच में बैठकर हल करवाएंगे
अब देखना होगा इस दिलचसब मुकाबले में किसके सर जितका सेहरा बनता हैं

अमित श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »