4 October 2020
करोड़ों की प्रधानमंत्री सड़क चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम छिदगांव से लेकर इटावा तक बिंदल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां पर ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहा है.
ठेकेदार पर अंकुश लगाने के लिए कोई जिम्मेदार वहां मौजूद नहीं भ्रष्टाचार के चलते ठेकेदार घटिया सड़क निर्माण कर रहा जो सड़क निर्माण कार्य हो रहा है वह सड़क बनाई जा रही है उस सड़क में जहां लेवलिंग के लिए मुरम का उपयोग होना था वहां घटिया मैटेरियल उपयोग किया जा हे.
ग्रामीणों का कहना है सड़क में घटिया कार्य किया जा रहा है जिसके कारण सड़क बनने के कुछ महीनों के बाद ही बर्बाद हो जाएगी क्योंकि ठेकेदार के द्वारा नसरुल्लागंज सीहोर मार्ग पर जहां दल दल मशीनें के कारण सड़क में गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है उसमें से जो रो मटेरियल निकाला जा रहा है उस काली मिट्टी वाले मैटेरियल को बिंदल कंस्ट्रक्शन के द्वारा छिदगांव से बाई तक सड़क में डाला जा रहा है जबकि वहां पर पथरीली मुरम का उपयोग होना था लेकिन ग्रामीण पवन पटेल बाया निवासी ने जब ठेकेदार के आदमी से यह कहा कि आप इस तरह का घटिया मटेरियल यहां पर नहीं डालें नहीं तो यह सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लग जाएगी इस बात को लेकर ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीण पवन पटेल से बदसलूकी कर उन्हें धमकियां दी आप से बने जो कर लो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इस बात की शिकायत पवन पटेल ने जब GM को की तो GM का कहना रहा कि मैं इस कार्य को दिखाता हूं और काम बंद करवाता हूं लेकिन आज 6 दिन बीतने के बाद भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे इस बात से साफ पता चलता है कि इन ठेकेदारों के साथ अधिकारी लोग भी मिले हुए हैं जिसके चलते यहां पर सड़कों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है वही रोहित पटेल का कहना है एक और जहां प्रधानमंत्री जी ने हम ग्रामीणों को एक अच्छी सड़क की सौगात दी है वहीं प्रधानमंत्री जी की की योजनाओं का लाभ माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस सड़क को स्वीकृत किया गया लेकिन ग्रामीणों को क्या पता माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा में ही इस तरह का भ्रष्टाचार होगा ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण घटिया हो रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय को भी इस बात से अवगत कराया गया ग्रामीणों के द्वारा कि उनके क्षेत्र में जो सड़क निर्माण कार्य हो रहा है वह घटिया हो रहा है इसे कार्य को जल्दी करता हुआ आगे बढ़ रहा है जिससे कि अधिकारियों के सामने वह लीपापोती कर खानापूर्ति कर देगा वही ग्राम पलासी कला निवासी महेश भारी का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क में जो मटेरियल डाला जा रहा है देश में काली मिट्टी है जिसके कारण सड़क जल्द ही बैठ जाएगी ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार भारी मात्रा में किया जा रहा है कहीं ना कहीं इसमें अधिकारी लिप्त हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगातार शिकायतों के बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है क्योंकि ठेकेदार पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं।
नसरुल्लागंज से शरीफ शेख की रिपोर्ट