होशंगाबाद इटारसी ।
एमबीबीएस डॉ सुनील मंत्री इटारसी के सरकारी अस्पताल मे पदस्त है । वह हड्डी रोग के डॉक्टर है।वह 55 साल के है। बीती रात अपने घर के अंदर ड्राइवर वीरेंद्र पचौरी की ह्त्या कर दी। वही साक्ष्य छुपाने के लिए डॉक्टर ने ड्राइवर के शव को आरी से छोटे छोटे टुकड़े कर एसिड में गलाने का भी प्रयास किया। इस सनसनीखेज हत्याकांड से सारे नगर में सनसनी फैल गई हैं। मौके पर इस तरह की वारदात के अंदेशे से किसी ने पुलिस की गुप्तचर शाखा को जनकारी दी। इसके बाद सिटी पुलिस ने डॉक्टर के घर की तलाशी ली जिसमें ड्राइवर के शव के टुकड़े मिलने की पुष्टी हुई हैं।वही पुलिस ने डॉक्टर का घर सील कर दिया हैं। जो कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारीयो के आने के बाद खुलेगा।
वही सूत्रों की माने तो ड्राइवर वीरू की हत्या के पीछे अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही हैं। डॉक्टर के वीरू की पत्नी से अवैध संबंध थे । इसी के चलते वीरू डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था । डॉक्टर का घर आनंद नगर में हैं। जंहा वह अकेला रहता हैं। डॉक्टर के बच्चे मुंबई में रहते हैं। डॉक्टर ने हत्या का ज़ुर्म कबूल लिया है । ब्लैकमेलिंग से परेशान डॉक्टर ने कई एसिड की बोटल लेकर रखी थी साथ ही अरिया भी खरीद ली थी। बेहोश कर के इंजेक्शन से पहले तो आरी से सर काटा फिर धड़ को बाथरूम मैं लेजाकर टुकड़े कर दिये फिर खरीदी गई एसिड की बोटल से भरे ड्रम मे डाल दिया।
रिद्धिमा की रिपोर्ट