30 september 2020
बुधवार को इछावर नगर सहित आसपास ग्रमीण क्षैत्र के शिवसेना के कई कार्यकर्ता ने इछावर तहसील कार्यालय पहुचकर एस डी एम को ज्ञापन सौपा।
इछावर क्षैत्र मे अवैध शराब की ब्रिक्री बढ़ती जा रही है शिवसेना अध्यक्ष ने बताया कि मना करने पर मारने की धमकी मिलती है। इसके कारण्ड ग्राम की महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। हम नही चाहते की कोई प्रशासन के साथ खिलवाड़ करे।इसलिये हम प्रशासन को इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से सचेत करने आये है। नही तो मजबूरन कोई ठोस.कदम उठाना पडेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत नगर संगठन मंत्री विनोद जाट ब्लॉक अध्यक्ष चिंटू खाते आदि शामिल रहे।
जलील खान