4 October 2020
इछावर मे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षैत्र नसरूल्लागंज से इछावर मे ओवर लोड रैत के डंपरो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
दिन हो या रात इछावर एसडीएम कार्यलय हो या इछावर थाने के सामने से बे रोट टोक जिले के आलाअधिकारियों की आँखों के सामने इस रोड पर ओवर लोड रैत के डंपरो का निकलना का दस्तुर जारी है।
जिले के आला अधिकारियों के आदेश को रेत माफिया ना माने लेकिन यह कोरोना की इस माहमारी मे शोसल डिस्टेसिगं की तर्ज पर एक के पीछे एक कतारबद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बडी संख्या मे बे रोक टोक डंपर निकालते रहते है ।
इछावर से सीहोर, भोपाल, आष्टा शुजालपुर शाजापुर देवास उज्जैन इन्दौर प्रति दिन सुबह हो या शाम कोई समय सीमा नही इछावर की सडको पर तेज रफ्तार से दौडते रहते है।
सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना दोपहिया वाहान चालकों एवं पैदाल चलने वालो को उठाना पड रहा है कयोंकि रेत के कंण पैदल चल रहे राहगीरो एवं दोपहिया वाहनों के चालको की आँखो में कंण प्रवेश कर जाते है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहेती है। वही रेत के कण उडने की वजह से आँख भी खराब होने का खतरा बना रहता है।
रेत का परिवाहन करने वाले अधिकांश वहानो के नम्बर भी गायब रहते है तो कई वाहनों के नम्बरो को घीस कर मिटा दिया जाता हे।
इछावर थाने के सामने पानी की टंकी के पास पुलिसकर्मियों की डायल 100 वाहन के सामने से निकलते रहते है। कभी कभी तो ऐसा लगता है की पुलिस का डायल 100 वाहान भी डंपरों की पायेलेटिगं कर रही है । डंपरो के आगे पीछे मंडराती रहेती है। एवं रैत माफियाओं से जुगलबंदी के चलते पुलिस के जवान भी होटलो पर चाय की चुस्कियां रेत माफियाओं के साथ लेते दिखाई देते है।
रेत माफिया बेखोफ है। रेतमाफियाओ को इछावर पुलिस राजस्व व माईनिग टीम का कोई डर नही रहता है । सैकडौ डंपर इछावर की ,सडको पर से बे रोक टोक निकल रहे है। जिसकी वजह से नसरूल्लागंज सीहोर स्टेटहाईवे रोड एवं दिवाडिया प्रधानमंत्री सडक व कई क्षैत्रों की सडको की हालत बत से बत्तर हो चुकी है ।और यही चलता रहा तो लाखो करोडों की लागत से बना दिवाडिया प्रधानमंत्री कांक्रीट रोड भी नसरूल्लागंज सीहोर स्टेटहाईवे का रुप ले लेगा वह दिन भी दूर नही।
जलील खान