31 अगस्त 2020
सिराली सिराली में बीमा के फार्म भरने में लगे लोगों की भीड़
सिराली में 31 अगस्त तक बीमा फॉर्म भरने की तारीख घोषित होने के साथ किसानों की लगी भीड़ बैक आफ इंडिया के सामने हजारों की संख्या में किसान खड़े हुए हैं बीमा की अवधि आज 31 अगस्त घोषित होने के कारण किसान बिना फार्म जमा किये निराश होते हुए नजर आए किसान चाहते हैं कि बीमा की तारीख और बढ़ाई जाए क्योंकि किसी लोगों को तो पता ही नहीं चला जानकारी के अभाव में बीमा का फार्म नहीं भर पाए । वहीं बैंकों में अधिक खाताधारक होने के कारण बैंक अधिकारियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई किसान बिना फॉर्म जमा करें ही रह गए।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट