31 अगस्त 2020
तिनका रहटगांव में चला रही खेल खेल में कबाड़ से जुगाड़ प्रोजेक्ट
टिमरनी
तिनका सामाजिक संस्था सैंडविक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायता से प्रोजेक्ट कवच के अंतर्गत रहटगांव में प्रोजेक्ट खेल खेल में कबाड़ से जुगाड़ चला रहीं हैं रहटगांव कराटे कोच एवं तिनका सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष अनीश काहार ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं को नया आकार देकर नया रूप दिया जाता है जिससे कि वह सुंदर एवं आकर्षक दिखती है और अनुपयोगी वस्तुएं उपयोग में भी आ जाती है पांच अलग-अलग ग्रामों में अलग-अलग प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं इसमें से रहटगांव को खेल में कबाड़ से जुगाड़ प्रोजेक्ट मिला जिसमें आत्मरक्षा के साथ-साथ रोजगार का भी प्रशिक्षण दिया जाता है यह भी बताया जाता है कि कोई भी वस्तु बेकार नहीं होती है। इस प्रोजेक्ट में रहटगांव कराटे कोच एवं तिनका संस्था के उपाध्यक्ष अनीश कहार राधिका गौर दीपक खरे ईशा धुव्रे एवं समस्त तिनका परिवार संबंधित है इसमें तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी एवं सचिव मना मंडलेकर का विशेष सहयोग रहा।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट