31 अगस्त 2020
बिजली बिभाग की अनदेखी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण
अमित श्रीवास्तव रायसेन
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज विधुत मंडल कार्यालय के बिसनखेड़ा फीडर से सनोटी महावीर कॉलोनी में बिजली की सप्लाई की जाती है इसी फीडर पर क्राइस्ट स्कूल के पीछे 11 kv की लाइन एक दम जमीन से लग गई है जो किसानों के लिए खतरा बानी हुई है इस बारे में किसानों और ग्रामीणों द्वारा बिजली बिभाग के बरिष्ठ अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त महीने में दो बार अधिक बारिश होने के कारण 11 kv की लाइन पानी मे डूब गई जिसके कारण तीन तीन दिनों तक सनोटी ग्राम को अंधेरे में रहना पड़ा । वही बिजली बिभाग के सब इंजीनियर मनोज जयसवाल का कहना है कि 11 kv के ऊपर 33 kv है जिसके चलते 11 kv लाइन को ज्यादा ऊपर नही कर सकते फिर भी उसका सर्वे कर उसमें सुधार सितंबर महीने के अंत तक कर दिया जाएगा ।