27 अगस्त 2020, गौहरगंज, अमित श्रीवास्तव
आवारा मवेशी से परेशान ग्रामवासी,
भैंसों को लेकर पहुंचे थाने
गौहरगंज के नज़दीक नयापुरा, सोडरपुर के ग्रामीण तड़के तीन भैंसों को लेकर थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने समस्या बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पिछले एक वर्ष से भैंसों को उनके खेत खलियानों में देर रात छोड़ जाते हैं व सुबह दूध निकालने के समय वापस घरों में ले जाते हैं। ग्रामवासियों की माने तो विगत एक वर्ष से उनकी खड़ी फसलों को यह भैंसें बर्बाद करती आ रही हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले कई बार ग्राम के किसानों ने इन उपद्रवी भैंसों को बांध लिया तो दंबगई कर भैसों के मालिक इन्हें छुड़ा ले जाते हैं परेशान हो गुरुवार सुबह सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा हो भैसों को थाने लेकर आये व तहसीलदार को इस समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया है।