26 अगस्त 2020
इछावर एनएसयूआई के कार्यकर्ता बोले नगर के महाविद्यालय में एम ए स्नातकोत्तर की कक्षाओं मैं पुनः प्रवेश दिया जाए नही तो चार दिन में करेंगे कॉलेज बंद ।
इछावर। बुधवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं इछावर विधानसभा एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश परमार के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे और अनुविभागीय अधिकारी के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि नगर के एकमात्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में स्नातक की कक्षाओं में एम ए में बिना किसी सूचना के नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में एम ए की कक्षाएं कई वर्षों से संचालित हो रही थी जिन्हें महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की कम संख्या होने का हवाला देते हुए बंद कर दिया है एम ए के लिए इछावर के छात्र छात्राओं को या तो सीहोर जाना पड़ता है या प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है या मजबूरी में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण छात्र छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर कॉलेज प्रशासन से मांग करता है कि इस वर्ष छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में एम ए की कक्षाओं के लिए छात्रों को प्रवेश के लिए एक मौका दिया जाए छात्र नेता जुनैद खान ने कहा कि
यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा मांग को नहीं माना गया तो जल्दी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर एनएसयूआई द्वारा कॉलेज बंद किया जाएगा
दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता , जिला सचिव शेख जुबेर , अरुण पटेल , शाहरुख खान, सचिन ठाकुर ,मोहित राजपूत , हृदेश वर्मा ,चेतन सरकार,नफीस खान, रामचंद्र मालवीय ,युवराज पटेल, सत्यम पवार , अखिलेश बड़ोदिया , मोती मालवीय ,देवेंद्र बामणिया ,सतीश मेवाड़ा ,अभिषेक सोनी ,संदीप जयसवाल , रोहित मेवाड़ा ,अभिषेक सोनी ,देवेन्द्र बमनिया ,रोहित मेवाड़ा ,संदीप जयसवाल ,रोहित बमनिया ,सतीश ,सत्यम मेवाड़ा ,मोहित राजपूत ,धीरेन्द्र मीना ,अरूण मीना, राजकुमार मालवीय आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
जलील खान की रिपोर्ट