भाजपा के नेताओं के नेतृत्व मे इछावर क्षैत्र के किसानों ने सौपा ज्ञापन।

25 अगस्त 2020

इछावर , जलील खान

मंगलवार को भाजपा के इछावर जनपद अध्यक्ष एवं इछावर  कृषि मंण्डी के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व मे इछावर क्षैत्र के ग्रामो  आर्या, दौलतपुर ,रूगनाथपुरा,दुदलई, करणपुरा,सीगापुरा बावडियागोसाई, रूपदी ,रूपादेह, गादिया डूण्डलावा, बोरदी खुर्द,लालियाखेडी, झरखेडा, कुंडीखाल, हरसपुर, आदि ग्रामो के किसानों ने भाजपा के जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा , इछावर कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल पटेल के नेतृत्व मे किसानो ने इछावर तहसील कार्यालय पहुचकर इछावर तहसीलदार जिया फातमा को ज्ञापन सौपा । 

किसानों ने कहा की विगत दिनो माह जून _जुलाई मे अल्प वर्षा के कारण हम कृषको द्वारा हमारी भूमि मे बोई गई सोयाबीन अफलन /जडों मे सडांन /बांझपन/पीलापन मौजेक / रोग की शिकायत  है। फसल नष्ट होनै से हम कृषको को अपूणीय क्षति हुई है। अभी तक खराब फसलों का ना तो कोई अब तक सर्वे किया गया है ।एवं नही बीमा कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है । हम कृषको द्वारा सोसायटी बैको वित्तीय कंपनी से केसीसी ऋण लेकर फसल बीमा भी करवाया गया है।  हमारी भूमि मे बोई गई सोयबीन, मक्का,तुअर/अरहर एवं अन्य खरीफ फसल पुरी तरह नष्ट हो चूकी है ।फसलो मे अफलन जडो मे सडान बांझपन पीलापन आदि रोग फसल पुरी तरह नष्ट  हो चूकी है । सर्वे कराकर उचित कार्यवाही की जावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »