27 अगस्त 2020
इछावर के दौलतपुर खिवनी अभ्यारण्य अमले ने 35 हजार से अधिक की सगौन जप्त की ।
दौलतपुर – खिवनी अभयारण्य अमले ने गस्ती के दौरान पिछले एक सप्ताह में अबैध रूप से परिवहन की जा रही बेसकीमती सागौन के करीब 50.नग जब्त किए गए हैं । यह जब्ती अलग- अलग स्थानों से की गई है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये के लगभग बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई में कोई भी आरोपी वन अमले के हत्थे नहीं चढा है । हालांकि अमले का कहना है कि उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएफओ पीएन मिश्रा के निर्देशन व अभयारण्य अधीक्षक के मार्गदर्शन में बनाई गए गस्ती टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्ती की जा रही है । इसी के चलते पिछले एक सप्ताह में दल द्वारा अबैध परिवहन करते हुए लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उक्त अलग अलग कार्रवाई मेंआर्या , लालियाखेडी , शाहपुरा आदि स्थानों से करीब 50 नग सागौन के जब्त किए गए हैं।दौलतपुर सबरेंज प्रभारी मार्टिन कटारा ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है । आरोपी लकड़ी फेककर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार होने मे सफल रहे हैं। इछावर विकास खण्ड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गांव दौलतपुर की सीमा से सटे खिवनी अभयारण्य मे बडी संख्या में बेसकीमती सागौन ,सीसम ,खेर आदि के पेड होने के साथ ही इसमें बड़ी तादाद में विभिन्न प्रकार के पक्षी व वन्य प्राणी निवास करते हैं । अभयारण्य की सीमा पर बसे गांवों के वन तस्कर चौरी छुपे जंगल में प्रवेश कर हरे भरे पेडों को निशाना बनाकर उन्हें काट लेते हैं और उनकी सिल्लियां बनाकर दो व चार पहिया वाहनों से परिवहन कर दूर दराज गांवों तथा आष्टा , सीहोर , सुजालपुर आदि शहरों में मंहगे दामों में बेच देते हैं। इससे जंगल का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है। यही हाल इछावर वन परिक्षेत्र के तहत आने वाली बीट गादिया , डुंडलावा , चिकलपानी , बोरदी, नादान , ब्रिजिसनग , बलोंडिया आदि के भी है। यहां लकड़ी चोर हरे भरे पेडों की लगातार अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। इसके जंगल पठार मे तब्दील होता जा रहा है। जब्ती दल में प्रमुख रुप से डिप्टी रेंजर मार्टिन कटारे , रामौतार पर्तें , वनरक्षक पूरणसिंह ठाकुर , शशिकांत जाटव , शिवप्रताप सिंह , अनिल शर्मा, प्रशांत नारायण , महेश , प्रेम नारायण जाट आदि के नाम शामिल हैं।