24 अगस्त 2020
आज औबेदुल्लागंज नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग वसूली मुहिम चालू की गयी।
इस प्रक्रिया में औबेदुल्लागंज नगर में 10 हजार से अधिक बकाया राशि वाले 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे किये गये। भुगतान ना करने के बाद भी मौंके पर सभी की बिजली चालू पाई गई थी। विद्युत विभाग के अनुसार इन 22 उपभोक्ताओं पर कुल बकाया राशी रु. 5.60 लाख है। अमले को अपनी कार्यवाही में कई स्थानों पर उपभोक्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक मनोज जायसवाल के अनुसार यह मुहिम अगले कई दिनों तक जारी रहेगी।