25 अगस्त 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के खुजनेर के निवासी श्री मनीष कारपेंटर के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कश्मीर के बारामुला के पास भारत के सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राष्ट्रभक्त श्री मनीष को सुचारू उपचार के बाद भी नहीं बचाया जा सका। उन्होंने साहस के साथ हमलावरों पर जवाबी गोलीबारी करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मध्यप्रेदश की माटी के इस सपूत पर प्रदेशवासियों को गर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मनीष कारपेंटर की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।