25 अगस्त 2020
लगातार हो रही बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग ओबेदुलागंज से तोड़ा 15 गाँव का संपर्क,नानाखेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में 4 फिट तक भरा पानी।
अमित श्रीवास्तव रायसेन
रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नानाखेड़ी अंडर ब्रिज में पानी भर गया है जिससे 15 गाँव का ओबेदुलागंज नेशनल हाइवे से संपर्क टूट गया । विगत वर्ष भी बरसात के मौसम में सैकड़ों ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया था जिसके बाद रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कंपनी ने इस जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए दो मोटर अंडर ब्रिज में लगवाई थी लेकिन इस साल भी समस्या जस की तस बानी हुई है । जिससे ग्रामीणों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और जान जोखिम में डाल लोग पटरी पार कर रहे हैं 2 साल पहले किया गया था रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण रेलवे के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को कई बार दे चुके है ग्रामीण आवेदन लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान न तो प्रशासन कर पाया न ही रेल्वे बिभाग इस समस्या को लेकर चिंतित दिखाई पड़ता है जल्द ग्रामीणों की समस्या का हल नही निकाला गया तो ग्रामीण करेंगे व्यापक आन्दोलन ।