रहटगांव बाजार का दिन हुआ परिवर्तित

5 अगस्त 2020

रहटगांव बाजार का दिन हुआ परिवर्तित

टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रहटगांव में हाट बाजार का दिन हुआ परिवर्तित रहटगांव हाट बाजार विगत कई वर्षों से रविवार के दिन लगता चला आ रहा था। परंतु कोरोना महामारी के चलते विगत चार-पांच माह से रविवार बाजार नहीं लग पा रहा था तथा रहटगांव के पास ही गांव राजाबरारी में शासन द्वारा रविवार को बाजार लगाने की अनुमति देने से रहटगांव बाजार मैं व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा था। इसी के चलते व्यापारी संघ रहटगांव एवं ग्राम पंचायत रहटगांव तहसीलदार रहटगांव एसडीएम एवं अपर कलेक्टर सभी की सहमति से रहटगांव बाजार का दिन परिवर्तित करते हुए रविवार की वजह गुरुवार का दिनतय हुआ इसके चलते सभी व्यापारियों में खुशियों की लहर दौड़। गई ।

टिमरनी से विजय रामटेक रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »