5 अगस्त 2020, जलील खान
इछावर नगर परिषद ने शासन के निर्दशन मे एक मास्क अनेक जिदंगी अभियान के तहत मास्क का वितरण किया ।
नगर परिषद इछावर शासन निर्देशानुसार “एक मास्क अनेक जिंदगी ” अभियान अंतर्गत नगर के समाजसेवी एवं भाजपा के जिलाउध्यक्ष श्री कैलाश जी सुराना द्वारा मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गोविंद पोरवाल,इछावर नगर परिषद के इंजीनियर श्री नरेंद्र चौहान, इछावर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र भूरा एवं नगरपालिका के कर्मचारी राजेश बहेती, वैभाव शर्मा, त्रिलोचंद्र, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।