5 आगस्त 2020
श्री राम जन्मभूमि पूजन का व्यापारिक संघ ने उत्सव मनाया
राजगढ़(धार)। आज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शुभ अवसर पर नगर के व्यापारी संघ ने भगवान श्री राम का पूजन किया। धर्म ध्वजा फहराकर मिठाई वितरण कर सादगी से उत्सव मनाया।
सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरेको बधाई दी।
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश सोनी ,लाला माहेश्वरी ,व्यापारी संघ के कांतिलाल सराफ ,कपड़ा व्यापारी संघ के प्रमोद पोसित्रा ,इलेक्ट्रिक व्यापारी संघ के संतोष जैन ,बर्तन व्यापारी संघ के गोपाल कसेरा रवि कसेरा, किराणा व्यापारी संघ के राजेश जैन, पुरन चौधरी, युवा पत्रकार अक्षय भंडारी समाजसेवी गजेंद्र कमेडिया सहित व्यापारी गण नागरिकगण उपस्थित थे।
अंत मे सभी का आभार प्रमोद पोसित्रा ने माना।