5 आगस्त 2020
रहटगांव घर परिवार द्वारा किया जा रहा है रामायण पाठ
रहटगांव ग्राम पंचायत के अंतर्गत रहने वाले रमेश गौर धौलपुर वालो के यहां अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थान पर माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है इसी की खुशी में आज रामायण पाठ किया जा रहा है।तथा श्री गौर का कहना है कि सभी हिंदू अपने घरों में शाम के समय दीपक जलाएं दीपावली का उत्सव मनाए क्योंकि सही स्थिति में तो दीपावली अब मनाने का मौका मिला है ।500 वर्ष बाद आज भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है यह मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र माना जा रहा है सभी हिंदू भाई विगत 500 वर्ष से आस लगाए बैठे थे कभी ना कभी तो भगवान राम का मंदिर बनेगा सभी की मनोकामना आज पूर्ण हुई
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट