5 अगस्त 2020
रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम फुडली में मातृशक्ति द्वारा भुजरियों का विसर्जन किया गया।
प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ भुजरियों का विसर्जन किया जाता था परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते धूमधाम से विसर्जन तो नहीं कर सके परंतु प्रत्येक घर से एक या दो सदस्य अपने अपने घर से भुजरिया लेकर नदी पर विसर्जन के लिए गए सोशल डिस्टेंशन का विशेष ध्यान रखा ।
सभी ने अलग-अलग जाकर भुजरियों का विसर्जन किया।
इसमें मुख्य रूप से राजू पटेल प्रवीण पटेल रामशंकर बंड्या सूरज गौर बलराम राखिया अरुण गोर सर जीवन गौर राघव गौर और भी अन्य लोगों के यहां से भुजरिया विसर्जन के लिए ले जाए गए।
टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट