5 अगस्त 2020, जलील खान
इछावर कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिये इछावर नगर के भज्जी मोबाइल सेंन्टर की और से नगर मे एक मास्क एक जिंदगी अभियान के तहत नगर के सार्वजनिक स्थानों पर पहुचकर 1000 मास्क का वितरण किया गया।
नगर परिषद इछावर शासन निर्देशानुसार “एक मास्क अनेक जिंदगी ” अंतर्गत नगर के “भज्जी मकरैया एवं दीपक मकरैया” संचालक भज्जी मोबाइल शॉप के द्वारा आज नगर में लगभग 1000 मास्क का वितरित किया गया।