5 अगस्त 2020
CM शिवराज सिंह चौहान को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना योद्धाओं की सराहना की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 दिनों के भीतर ही कोरोना को मात दे दी है. सीएम शिवराज सिंह की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बीते 25 जुलाई को उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्हें घर पर खुद को अलग करने और 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी गई है.
अस्पताल से छुट्टी के बाद सीएम शिवराज ने कहा कोरोना योद्धा को मेरा प्रणाम. मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं. कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. हमें लापरवाही नहीं करनी है. लापरवाही करने पर ये बीमारी जानलेवा हो सकती है. कोरोना से किसी को घबराना नहीं है. लक्षणों को छिपाना जानलेवा है. चिंता न करें, मस्त रहें और आनंद से बीमारी का मुकाबला करें. चेहरे पर मास्क लगाना ज़रूरी है. साथ ही उचित दूरी बनाए रखें. लापरवाही करने पर दिक्कत होती है. बता दें कि चिरायु अस्पताल में उद्बोधन के बाद शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.