अंबेडकर छात्र संगठन द्वारा सिराली थाने का घेराव किया गया
आज दिनांक तक दोषी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के निलंबन ना होने की वजह से आज अंबेडकर छात्र संगठन के साथ अभिजीत शाह ने सिराली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की
ज्ञात हो सलोनी नामक पिपलिया निवासी नाबालिक बालिका का अपहरण कर हत्या और बलात्कार किया गया जब इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में कराना चाहिए तो उस समय पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा 13 दिनों तक FIR तक दर्ज नहीं की गई थी एवं मामले में लापरवाही दिखाई गई थी जिस कारण से आज वह बालिका इस दुनिया में नहीं है, ऐसे दोषी और लापरवाह पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग शुरुआत से ही उठ रही है पर फिर भी आज तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसीलिए आज नारेबाजी के साथ ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की गई साथ ही दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग आज फिर से की गई।
हरदा से विजय रामटेक की रिपोर्ट