29 जुलाई 2020
देशभर से नाइट कर्फ्यू हटाया जाएगा
5 अगस्त से योग इंस्टिट्यूट्स और जिम खुल सकेंगे
अनलॉक 3
1. नाइट कर्फ्यू
सबसे पहली छूट यह है कि देशभर में नाइट कर्फ्यू अब 1 अगस्त से खत्म हो जाएगा। अनलॉक-1 में रात 9 बजे से और अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी थी। अब इसे पूरी तरह हटा लिया गया है।
2. जिम और योग इंस्टिट्यूट
इनकी शुरुआत 5 अगस्त से होगी। शर्त यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अपनाना होगा। एसओपी स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा।
3. 15 अगस्त का जश्न
गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को एक गाइडलाइन जारी की थी। इसके मुताबिक, 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से आजादी का जश्न वैसे ही मनाया जाएगा, जैसे पहले मनाया जाता था। सिर्फ लोग कम रहेंगे। आज जारी हुई अनलॉक-3 की गाइडलाइन से साफ हो गया है कि देशभर में भी आजादी का जश्न मनाया जा सकेगा। लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल्स फॉलो करने होंगे।